अरसा : उत्तराखंड का पकवान

0
3539

अरसा उत्तराखंड का प्रसिद्ध पकवान है। यह शादी व्याह और अन्य खुशी के मौके पर बनाया जाता है। कहा जाता है कि यह पकवान केरल से आया, जब आदि शंकराचार्य यहां आए थे। कुछ लोग मानते हैं कि यह पकवान उडीसा से आया।
अरसा व्यंजन बनाने के लिए 250 ग्राम भीगे चावल, 100 ग्राम गुड़, 500 मिलीलीटर तेल की जरुरत पड़ती है।
विधि-
अरसा बनाने के लिए चावल को लगभग 10 घंटे पहले भिगो दें। फिर चावल को कूट लें और उसे आटे के समान छानकर अलग रख लें। गुड़ की दो तार की चाशनी बनाएं और उसमें चावल के इस आटे को गूंथ लें और अब उससे छोटी—छोटी लोइयां बनाकर पकोड़ी की तरह गरम तेल में तलें। जब इनका रंग गुलाबी हो जाये तो उन्हें अलग से निकाल लें। उन्हें चाशनी में डाल दें। कुछ समय बाद परोस लें।
————–

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here